रांची, सितम्बर 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता की ओर से भ्रष्टाचार पर सवाल उठाना सबसे बड़ा मजाक है। भाजपा के पास मुद्दों का दिवालियापन साफ नजर आ रहा है, इसलिए वे अब आधी-अधूरी और झूठी कहानियों के सहारे जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। इसलिए भाजपा उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रही है। सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य मंत्री ने खुद शिकायत मिलते ही विभागीय जांच शुरू करवाई और साफ कर दिया कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस संवेदक का नाम भाजपा ले रही है, वह पिछले कई वर्षों से विभाग में कार्यरत है। यह मामला भी जांच के अधीन है। मंत्री पद संभ...