रुडकी, अक्टूबर 16 -- भारतीय संवर्धन परिषद के अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रमोद खारी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा ही अच्छा और सफल नेतृत्व देने में सक्षम है। उन्होंने लक्सर के हर गांव में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही एक एंबुलेंस भी देने की घोषणा की। गुरुवार को लक्सर में पत्रकारों से बातचीत में खारी ने सबसे पहले एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को लेकर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। बताया कि केंद्र सरकार ने एमएसएमई के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने की जो पहल की थी, वह पूरी तरह सफल है। एमएसएमई के तहत उद्यम पंजीकरण पोर्टल, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी और स्फूर्ति योजनाओं से उद्यमिता का उम्मीद के अनुरूप विकास हुआ है। एनएसआईसी (राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम) के माध्यम से क्रेडिट सहाय...