रुद्रपुर, अगस्त 11 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजय मौर्या को ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। सोमवार को हुई नामांकन प्रक्रिया में सिर्फ उन्होंने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। सोमवार को खटीमा की मझौला जिला पंचायत सदस्य सीट से जीते अजय मौर्या के नामांकन के लिए भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाई एकत्र हुए। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। यहां कैबिनेट मंत्री बहुगुणा और मेयर विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद जुलूस के साथ वह नामांकन कराने के लिए जिला पंचायत कार्यालय की ओर बढ़े। उनके साथ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष रुद्रपुर कमल जिंदल, जिलाध्यक्ष काशीपुर मनोज पाल, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग समेत कई भाजपाई मौजूद थ...