नई दिल्ली, फरवरी 20 -- रामनारायण श्रीवास्तव नई दिल्ली। हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियों में और अलग-अलग राजनीतिक समीकरणों के साथ बड़ी जीत हासिल करने वाली भाजपा की नजर अब अपनी सत्ता की पहुंच से दूर चार राज्यों पर है। इनमें पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल शामिल है। तेलंगाना को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। तेलंगाना का चुनाव दूर है, लेकिन भाजपा उसे भावी रणनीति में सबसे बेहतर संभावनाओं वाला राज्य मानकर चल रही है। लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए और भाजपा नेतृत्व को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। हालांकि, कुछ माह बाद एनडीए और भाजपा दोनों ने न केवल अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ दिखाई, बल्कि विरोधियों के हौसले भी पस्त किए। भाजपा ने हरियाणा में विपरीत माहौल में बड़ी जीत दर्ज की तो महा...