नई दिल्ली।, जनवरी 2 -- केरल में गुरुवार की सुबह भाजपा समर्थक समाचार पत्र 'जन्मभूमि' के पाठकों के लिए एक बड़ा अचंभा लेकर आई। जब पाठकों ने अखबार का संपादकीय पन्ना पलटा, तो वहां भाजपा की विचारधारा के बजाय मुस्लिम लीग के नेताओं के विचार और लेख छपे हुए थे। इस अप्रत्याशित गड़बड़ी ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में हंसी और चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। दरअसल, 'जन्मभूमि' के उत्तरी केरल के दो जिलों (कोझिकोड और कन्नूर) के संस्करणों में संपादकीय पन्ना पूरी तरह बदल गया था। पन्ने पर मुख्य लेख मुस्लिम लीग केरल के प्रमुख सैयद सादिकली शिहाब थंगल का था, जिसमें उन्होंने साल 2025 की समीक्षा की थी। इसके अलावा, मुस्लिम लीग के अन्य दिग्गज नेताओं एम.के. मुनीर और मोहम्मद शाह के भी लेख उसी पन्ने पर मौजूद थे। इतना ही नहीं, संपादकीय भी मुस्लिम लीग के मुखपत्र 'चंद्रि...