जहानाबाद, जून 20 -- प्रदेश महामंत्री के गृह जिला में आने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधान पार्षद एवं वर्तमान प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा का महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहानाबाद आने पर नागरिक मंच की ओर से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक देव शर्मा ने की, वहीं संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष सह कैमूर जिला प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित नागरिकों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर श्री शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा पार्टी ने मुझ जैसे एक ...