कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- सिराथू के पथरावा सेक्टर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बूथ कमेटियों के गठन और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि मोतीलाल अंबेडकर ने कहा कि नौ अक्तूबर को बसपा की जो बैठक हुई थी, उससे विरोधी दल बेचैन हैं। बहुजन समाज पार्टी जमीनी स्तर पर तेजी से मजबूत हो रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति बसपा शासनकाल की बड़ी उपलब्धि रही है। जिसे आज दूसरे दल अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यही है कि सामाजिक न्याय और अवसरों का विस्तार बसपा के कार्यकाल में ही हुआ। मोतीलाल अंबेडकर ने आगे बताया कि बसपा सरकार ने स्कूल बनवाए, शिक्षा को आधार बनाकर समाज का उत्थान किया और वह कार्य आज भी जनता याद करती है। उन्होंने दो टूक में कहा कि अखिलेश यादव और राहुल...