नई दिल्ली, जनवरी 31 -- - खरगे बोले, अपमान नई संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना था - प्रियंका गांधी बोली, राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हैं उनकी मां, मीडिया ने बयान को तोड़ा-मरोड़ा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणी पर भाजपा के हमले पर पलटवार किया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ने देश को डूबा दिया है। भाजपा को पहले इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति का अपमान उसी दिन कर दिया था, जब नई संसद के शुभारंभ समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर दोनों से भाजपा ने हमारे मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति को जानबूझकर दूर रखा...