लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलेगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि सेवा पखवाड़ा की तैयारी को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे से राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या संबोधित करेंगे...