आरा, अगस्त 24 -- आरा, प्रधान संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से सांगठनिक बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में रविवार को हुई। संचालन जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के संगठन मंत्री अजय भट्ट और राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा, अन्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी सिदार्थ शंभु, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, मुनी देवी, क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, जिला प्रभारी राजेश सिन्हा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अजय भट्ट, रितुराज सिन्हा और राजेश वर्मा ने चुनाव की तैयारी का मूल मंत्र दिया और आगामी कार्यक्रमों पर विशेष फ...