मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 30 -- नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश दिया गया। वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चेयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाए आत्मनिर्भर बन रही है। वहीं बेटियां सुरक्षित है। कार्यक्रम शुभारंभ चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और मुख्य वक्ता एसपी क्राइम इंदू सिद्धार्थ द्वारा विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्राओं ने स्वागत गान और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्राओं और शिक्षिकाओं को महिला उत्थान, सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गईं। मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आद...