पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जिला इकाई की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और पंचायतवार तैयारियों को तेज करने का आह्वान किया। मनोज सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने पंचायत अध्यक्षों की सूची, मोबाइल नंबर और बूथवार जानकारी के साथ चुनावी अभियान के लिए तैयार रहें। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है और कार्यकर्ताओं क...