सीतामढ़ी, मई 27 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरु कर दिया है। सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय सीमरा में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक में जिले के सभी आठों विधानसभा प्रभारियों, 39 मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सभी आठों विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त करना है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अभी से ही अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रुप से कार्य करना होगा और संगठनात्मक जिम्मेदारियों का पूर्ण रुप से निर्वहन करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख योजना को सशक्त बनाना जरूरी है, क्योंकि यदि बूथ जीत लिया गया, तो विधानसभा चुनाव भी जीतना सुनिश्चित हो जाएगा।...