मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गहन परीक्षण को एक दिवसीय विधानसभा कार्यशाला शनिवार को आरएलएम इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ में आयोजित की गई। कार्यशाला में भाजपा के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बीएलए-2 को मतदाता सूची के गहन परीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दर्जा राज्य मंत्री, एमएलसी गोपाल अंजन ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को निष्ठा व समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर बीएलए-2 को सरकारी बीएलओ के साथ घर-घर संपर्क करना होगा और जिन मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं, उन्हें स्वयं एक स्थान से नाम कटवाने की सलाह दी जाए। यह अभियान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के कुल 408 बूथो...