हमारे संवाददाता, अक्टूबर 18 -- बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रेणु देवी के पास फिलहाल सात लाख 12 हजार 501 रुपये नकद हैं। इसके अलावा रेणु देवी के पास कुल 1 करोड़ 14 लाख 29 हजार 924 रुपये की संपत्ति है, जिनमें वाहन, सोना, चांदी व आर्म्स शामिल हैं। इनके पास 25 लाख 82 हजार 516 रुपये मूल्य के 510 ग्राम सोना, 75 हजार रुपये कीमत की 1.5 किलो चांदी है। दो एसयूवी वाहन है। आर्म्स में पिस्टल व रायफल हैं। इनके पास आठ जगहों पर कुल एक एकड़ 96. 43 एकड़ जमीन है। बेतिया और पटना में अपना मकान है। पति के नाम पर कोलकाता के जोगचा हावड़ा में मकान है। एडीबी बैंक में वाहन लोन के नाम पर 5,46,594 राशि बकाया है। उनपर कोई ऐसा आपराधिक मामला नहीं है जिनमें इनको दोषी करार दिया गया हो। इन्होंने 1975 में बेतिया के संत तेरेसा बालिका...