टिहरी, अप्रैल 11 -- भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के तहत जाखणीधार मंडल के बूथ संख्या 125 आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व काबीना मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि भाजपा सबका साथ व सबका विकास थीम पर निरंतर काम कर रही है। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना प्रदेश सरकार का प्रथम लक्ष्य बनाया हुआ है। बस्ती चलो-गांव चलों के तहत बूथ स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में खांदी मरोड़ा में पूर्व काबीना मंत्री धनै ने भाजपा की रीति-नीती को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यकर्ताओं को गांव गली के व मौहले में निवासरत हर वर्ग को साथ जोड़ने के लिए कदम बढ़ाने की बात कही। जाखणीधार मण्डल के खांदी मरोड़ा बूथ संख्या-125 में बूथ अध्यक्ष ऋषि अमोला की अध्यक्षता में स्थापना दिवस के बूथ स्तरीय बस्ती चलो-गांव चलो अभियान के तहत मुख्य वक्ता दिनेश धनाई ने कहा कि हमें सभी भेदभाव क...