मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय सवाददाता। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को कुढ़नी में बाबा केवल स्थान पहुंचे। उन्होंने विधानपूर्वक बाबा केवल महाराज का दर्शन एवं पूजन किया। उन्होंने कहा कि यहां हम सभी की आस्था है। पूजा के दौरान उन्होंने बिहार के विकास की कामना की। साथ ही युवाओं के रोजगार के लिए आशीर्वाद मांगा। वक्फ कानून को लेकर कहा कि उनकी सरकार बनने पर इसमें संशोधन किया जाएगा‌। आज उनके (एनडीए) पास बहुमत है तो वे ऐसा कानून बना रहे हैं। भाजपा की राजनीति हिन्दू-मुसलमान पर ही टिकी है। उन्होंने लोगों से 'सरकार बनाओ और अधिकार पाओ की बात करते हुए कहा कि अगर आपकी सरकार बनेगी तो आपको भी अधिकार मिलेगा, आपकी समस्याएं हल होगी। 2025 के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह हमलोगों की भी परीक्षा है, जि...