बरेली, जून 17 -- भाजपा के पार्टी कार्यालय पर सोमवार को महानगर संगठन की मासिक मीटिंग हुई। मीटिंग में सहभोज किया गया। सभी भाजपाई अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर मीटिंग में पहुंचे। फर्श पर बैठकर एक-दूसरे के टिफिन का खाना मिल बांटकर खाया। सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनाई। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल को "विकसित भारत का अमृत काल एवं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण " के रूप में मनाया जा रहा है। 18 जून तक महानगर सभी 130 शक्ति केन्द्रो पर चौपाल लगाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। अधीर ने 6 जुलाई तक चलने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, प्रभु दयाल लोधी, प्रतेश पांडेय, देवेंद्र जो...