संभल, मई 9 -- असमोली विकासखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल ऐचौड़ा कंबोह में गुरुवार को लवकुश शर्मा के आवास पर मंडल गठन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बिजनौर राजीव सिसोदिया ने संगठन के निर्माण और विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। राजीव सिसोदिया ने कहा कि मंडल का गठन जातिगत व सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किया जाए ताकि संगठन की जड़ें और अधिक मजबूत हो सकें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी, मेहनत और समर्पण भाव से पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुँचाने की अपील की। साथ ही, संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने और सदस्यता अभियान को गति देने पर भी जोर दिया। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी की कार्यप्रणाली व अनुशासन से भी अवगत कराया गया। इस दौरान मंड...