दुमका, सितम्बर 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी बजरंगबली मोड़ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड इकाई की एक बैठक मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। विधायक ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी कार्यक्रम को ईमानदारी पूर्वक संपन्न कराने का आग्रह किया। प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा यह कार्यक्रम व्यापक स्तर तक हो ताकि जरमुंडी से प्रदेश को एक अच्छा संदेश जा सके। जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया। पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन पर विशेष चर्चा की। पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान चलाने और स...