सिमडेगा, जून 28 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। भाजपा की बैठक शुक्रवार को कोलेबिरा मंडल में हुई। बैठक में विस सदस्यता प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा की जल्द ही मंडल एवं जिला में संगठनात्मक चुनाव कराया जाएगा। इस निमित्त बचे हुए मंडलों में सदस्यता अभियान पूर्ण करने के लिए सदस्यों के बीच जिम्मेवारी सौपी गई है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बचे हुए बूथों का पुर्नगठन कर सक्रिय सदस्य बना लेना है ताकि जिले के सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हो सके। साथ ही जिलाध्यक्ष एवं जिला समिति का पुनर्गठन सम्पन्न कराया जाएगा। मौके पर कोलेबिरा के लिए विमला प्रधान, अनूप प्रसाद, सेवई मंडल के लिए लक्ष्मण बड़ाईक, माग्रेट बा, पाकरटांड़ के लिए श्रद्धानन्द बेसरा, दीपनारायण दास, केरसई के लिए प्रणव कुमार, रवि गुप्ता, कोलेबिरा के लिए तुलसी साहु, अनूप केशरी, बीरू के ल...