कोडरमा, नवम्बर 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक रविवार को शिवशक्ति धाम, नावाडीह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री सुनील भारती ने किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी एवं पूर्व जिला मंत्री सुनील सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 13 नवंबर की सुबह 10:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोडरमा जिला की ओर से राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा सुभाष चौक, झुमरी तिलैया से प्रारंभ होकर जगन्नाथ जैन कॉलेज में नाश्ता-पानी हेतु ठहराव करेगी। इसके बाद कोडरमा बाजार होते हुए ध्वजाधारी आश्रम में भोजन व्यवस्था के साथ इसका समापन किया जाएगा। मंडल के कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। ...