संभल, दिसम्बर 30 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन और भाजपा संगठनात्मक बैठक का आयोजन संजीवनी पैलेस आजाद रोड पर किया गया। जिसमें भाजपा की उपलब्धियां गिनाई गई और 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं का वोट बनवाए जाने पर जोर दिया गया। पूर्व विधान परिषद सदस्य चौधरी चंद्रपाल सिंह ने अटल द्वारा उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में उनके द्वारा कराए गए कार्यों जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, परमाणु परीक्षण आदि पर चर्चा की। पूर्व विधान परिषद सदस्य परमेश्वर लाल सैनी ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी लोगों के फार्म 6 भर नया वोट बनवाना पर विशेष ध्यान देना है। मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर खड़ागवंशी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ए...