सासाराम, जून 4 -- राजपुर, एक संवाददाता। बकस बाबा परिसर में भाजपा के राजपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष रामजीत राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया। बताया गया कि वे अपने टोले, मोहल्ले व वार्डों में भाजपा द्वारा जनहित व देशहित में किए गए कार्यों को बताएंगे। पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सह नोखा विधानसभा प्रभारी विवेक सिंह ने कहा कि राजपुर मंडल टीम बहुत मजबूत स्थिति में है। जिसका लाभ अगामी विधान सभा चुनाव में दिखेगा। मौके पर मंडल महामंत्री संजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष अनिल राय,...