जहानाबाद, जून 11 -- काको, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी काको उत्तर मंडल की ओर से बुधवार को बाज़ार स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला एवं बूथ सशक्तीकरण को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व 'वन्दे मातरम् गायन के साथ हुआ। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने बूथ सशक्तीकरण को लेकर अपने विचार रखे। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, हर बूथ पर कम से कम एक वृक्ष लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अमरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल प्रभारी सह भाजपा जिला प्रवक्ता शंकर चौहान, बूथ सशक्तिकरण प्रभारी ...