खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण उत्तरी मंडल कार्य समिति की रविवार को हुई बैठक में बूथ सशक्त बनाने पर बल दिया गया। विवाह भवन, माड़र उत्तरी के वार्ड नंबर 15 में मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र यादव एवं मंडल प्रभारी इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया। तत्पश्चात इंजीनियर धर्मेंद्र एवं श्री जितेंद्र यादव के द्वारा सभी नए सदस्यों को अंग वस्त्र भेंटकिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी 1 से 10 जून तक बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मंडल टोली के सभी 25 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक दिन 6 से 8 घंटे समय देंगे। सभी सरकार के द्...