गोपालगंज, जुलाई 28 -- थावे। एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा प्रकोष्ठ कुशीनगर (उ.प्र.) की जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रभा पांडेय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठकें मुख्य रूप से पडरौना पटी, बगहा, वृंदावन एवं चितू टोला गांवों में संपन्न हुईं। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। चन्द्र प्रभा पांडेय ने ग्रामीण महिलाओं और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पिछले 12 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशन वितरण जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओं से भाजपा के पक्ष में जागरूकता फैलाने की अपील की। बै...