मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- भारतीय जनता पार्टी हनुमंत मंडल के दक्षिणी कृष्णापुरी शक्ति केंद्र से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल के निर्देशन में दक्षिणी कृष्णापुरी शक्ति केंद्र संयोजक शिवकुमार त्यागी के आवास पर बैठक हुई। बैठक में उप्र शिक्षक एवं विधान परिषद स्नातक चुनाव एवं मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई, जिनको आत्मसात कर प्रत्येक कार्यकर्ता ने घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संजय गर्ग ने संबोधन में आगामी एमएलसी चुनावों में वोट बनवाने की विधि, देश में उभरती चुनौतियां, विधानसभा चुनाव 2027 आदि महत्वपूर्व विषयो...