कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कोडरमा की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक गुरुकृपा विवाह भवन में जिला अध्यक्ष अनूप जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय यादव और शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। बैठक जिला अध्यक्ष ने बताया कि 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी पंचायतों और बूथों में सामूहिक रूप से सुना जाएगा। वहीं एक से 25 दिसंबर तक चलने वाले "घर-घर चलो अभियान" के तहत कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क, स्वदेशी अपनाने का संदेश, स्टिकर लगाने और पर्ची वितरण का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा देवघर में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, जहाँ विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा। जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर...