लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, लोहरदगा में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में वीबीजी रामजी योजना के निमित्त सम्मेलन और जनवरी माह की प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि वीबीजी राम जी योजना में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। जो ग्रामीण मजदूरों के साथ न्याय है। अब हर ग्रामीण घर को साल में 125 दिन रोजगार का कानूनी अधिकार मिलेगा। जबकि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन का प्रावधान था। सिर्फ मजदूरी नहीं, बल्कि ग्रामीण बुनियादी ढांचे, जल संरक्षण, कृषि कार्य, आजीविका गतिविधियों आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा। मजदूरी का भुगतान अब साप्ताहिक होगा। अगर 15 दिनों में भुगतान नहीं होता है तो मजदूरों को ब्याज के साथ अतिरिक्त भुगतान होगा। महिलाओं और सामाजि...