साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय आरबी पैलेस में मंडलस्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता की। कार्यशाला में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। मंडल कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की योजनाएं जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि ने देश के आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि ...