कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के कमान संभालते ही कानपुर के चार प्रमुख चेहरों को प्रांतीय परिषद में शामिल किया गया है। इसमें भाजपा उत्तर के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज समेत कानपुर दक्षिण और ग्रामीण संगठन से भी नेताओं को प्रांतीय परिषद में स्थान मिला है। अब प्रांतीय परिषद में कानपुर नगर जिले के उत्तर क्षेत्र से सुनील बजाज, भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. दिवाकर मिश्र, कानपुर दक्षिण जिला क्षेत्र से रघुराज शरण गुप्ता और ग्रामीण क्षेत्र से डॉ. राजेंद्र कटियार को प्रांतीय परिषद सदस्य बनाया गया है। प्रदेश संगठन ने प्रांतीय परिषद का विस्तार किया है, जिसमें इन नेताओं को शामिल किया गया है। प्रांतीय परिषद का हिस्सा बनने से भाजपा नेताओं ने इन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...