मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- भाजपा की ओर से महानगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर विधानसभा क्षेत्रवार पद यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में महानगर कमेटी शहर में पद यात्रा निकालेगी। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री डा. चंद्र मोहन रहेंगे। इसके साथ ही नगर विधायक रितेश गुप्ता इसकी अगुवाई करेंगे। एकता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। पदयात्रा का शुभारंभ शरबती देवी धर्मशाला बाजीगरान स्ट्रीट से शुरू होगी। इसे मुख्य अतिथि डा. चंद्रमोहन झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। एकता पदयात्रा शरबती देवी धर्मशाला से होकर मंडी चौक,अमरोहा गेट,चौमुखापुल, टाउन हाल, कोतवाली, बाजार गंज, गुरहट्टी चौराहा, दुर्गा मंदिर रोड, ताड़ीखाना, गुलजारीमल धर्मशाला, बुध बाजार होते हुए इंपीरियल तिराहे पर सम्पन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...