कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता भाजपा उत्तर जिले की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर निकाली गई पदयात्रा में कई मंडल पदाधिकारी शामिल ही नहीं हुए। समापन पर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि अनुशासित दल भाजपा में इस तरह की अनुशासनहीनता सहन नहीं है। क्षेत्र के कई मंडल पदाधिकारी या तो दिखते नहीं हैं या फिर गुटबाजी करते हैं। ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लेंगे। पदयात्रा में लाल शर्ट पहने बजरिया का हिस्ट्रीशीटर मनीष सोनकर फिर दिखा। उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद रमेश अवस्थी और सुरेश अवस्थी के नेतृत्व में यह पदयात्रा ग्वालटोली चौराहे से भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के उद्घोष के साथ शुरू हुई। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया। ग्वालटोली से होते हुए चुन...