हरिद्वार, सितम्बर 7 -- भाजपा के जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम करना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार भाजपा की सरकार बन सके। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ईमानदार, कर्मठ और जुझारू नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। दर्जाधारी डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, शिवालिकनगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को जनताहित में काम करना है और पार्टी से युवाओं को जोड़ने का काम करना है। नवनियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी, उपा...