बक्सर, मार्च 19 -- सूची जारी कमेटी में आठ उपाध्यक्ष व तीन जिला महामंत्री बनाये गये आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कमेटी बनाई बक्सर, हमारे संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं की बुधवार को अहिरौली स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने की। इस दौरान नई जिला कमेटी की घोषणा की गई। इसमें महिलाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। यह माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कमेटी बनाई है। क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव में जिले के चारों सीट पर एनडीए की हार हुई है। इस बार पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रयास है कि चारों सीट पर जीत दर्ज की जाए। पार्टी को मजबूती देने के लिए जिला कमेटी में आठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिसमें निर्भय राय, इंद्रजीत बहादुर सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, अनिल पांडेय, इंदु देवी, शीला त्र...