खगडि़या, अगस्त 1 -- बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर मंडल भाजपा के अंतर्गत पड़ने वाले तीन पंचायतों का एक दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को पचौत गांव में पार्टी के मंडल अध्यक्ष पप्पू साह के आवास पर संपन्न हुई। इसमें मंडल के पचौत, कुर्बन एवं दिघौन पंचायत के पार्टी के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं इसके लिए बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया गया। मंडल स्तरीय पार्टी के पदाधिकारी को न्यूनतम तीन बूथों पर पांच सदस्यीय सशक्त कमेटी बनाकर इसकी जानकारी देने का अनुरोध किया गया। कार्यशाला में भाजपा नेता रंजन कुमार राज, गौतम कुमार, राजनंदन यादव, मुरारी कुमार सिंह, शिवशंकर राम, राकेश कुमार जायसवाल सहित पार्टी के दो दर्जन से अधिक समर्पित नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...