मेरठ, मई 17 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शनिवार को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जिला इकाई की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। बाइक सवार युवकों की भीड़ व गाड़ियों के काफिले के चलते मेरठ बागपत मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बन गई। समापन सिवालखास में डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। भाजपा की ओर से आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शहर से देहात तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को भाजपा जिला इकाई की ओर से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पांचली खुर्द स्थित शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा पांचली खुर्द, जानी से निकलकर सिवालखास ...