चंदौली, जुलाई 11 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर मोड़ हाइवे पर पर बीते बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान भाजपा का झंडा लगे स्कार्पियों से काफी मात्रा में शराब पकड़ा। छानबीन के दौरान 17 पेटी 156 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुआ। पुलिस मौके पर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि बीते बुधवार की देर रात जेठमलपुर गांव के समीप हाइवे पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिहार जा रही एक स्कार्पियो भाजपा का झंडा लगी पहुंची। संदेह के आधार पर स्कार्पियो की छानबीन करने के दौरान काफी मात्रा में अंग्रेजी और बियर बरामद हुआ। इस दौरान स्कार्पियो को थाने लाकर छानबीन के दौरान 14 पेटी 120 लीटर अंग्रेजी शराब तथा तीन पेटी 36 लीटर बीयर का केन बरामद हुआ।...