औरंगाबाद, जून 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी, औरंगाबाद इकाई की जिला कोर कमेटी का गठन किया गया है। नेताओं को मंडल का आवंटन किया गया है। जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने इस आशय का पत्र जारी किया है। टंडवा और माली के लिए जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, नवीनगर नगर और नवीनगर ग्रामीण के लिए पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, मदनपुर उत्तरी और दक्षिणी के लिए पूर्व विधायक रामाधार सिंह, फेसर और भदवां के लिए एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, हसपुरा दक्षिणी और हसपुरा उत्तरी के लिए पूर्व विधायक मनोज कुमार शर्मा, कासमा और रफीगंज ग्रामीण के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, औरंगाबाद ग्रामीण पूर्वी और बालूगंज के लिए राजन कुमार सिंह, ओबरा और कारा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, औरंगाबाद ग्रामीण पश्चिम के लिए प्रदेश ...