खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को विकसित भारत का अमृत काल - सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आगत चुनाव के लिए बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम' की समीक्षा की गई। इसकी तैयारी पर जोर दिया गया। प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रदेश से प्रशिक्षितों द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई.। साथ ही जातिगत सम्मेलन' के लिए प्रभारी तय किया गया। वही सरकार की योजनाओं की जनकारी जन-जन तक पहुंचाने की बातकही गई। इस मौके पर ,जिला प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, ,पूर्व विधायक श्रीमति चन्द्रमुखी देवी, जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार विद्यार्थी, जितेन्द्र यादव, डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष...