पटना, जुलाई 16 -- बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच दरभंगा का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष बीएलओ के साथ बैठकर मतदाता गहन पुनरीक्षण का काम कर रही हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह वीडियो शेयर कर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया है। अब चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर सफाई दी है। आयोग ने सभी आरोपों का खंडन किया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा के जिला प्रशासन ने इसकी जांच की है। इसमें सामने आया है कि वीडियो में जो महिला दिख रही हैं, उनका नाम कविता कुमारी उर्फ सपना भारती है। वह जोरावन सिंह (उत्तरी भाग) स्थित मतदान केंद्र संख्या 156 की रजिस्टर्ड वो...