मुरादाबाद, फरवरी 15 -- समाजवादी पार्टी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कांठ के ग्राम दाड़ी महमूदपुर में आरएसएम इंटर कॉलेज में पीडीए की पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में क्षेत्रीय विधायक कमाल अख़्तर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आम जनता परेशान है। सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में कई विकास कार्य किए गए थे, लेकिन भाजपा के शासन में विकास पूरी तरह से ठहर गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान जनता ने अब पीडीए के साथ जुड़ने का मन बना लिया है। नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है। पंचायत की अध्यक्षता बिहारी लाल पाल ने एवं संचालन विक्रम सिंह यादव...