नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को नेहरू विहार का दौरा कर दरिंदगी की शिकार नौ साल की बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है, फिर भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने दिल्ली समेत पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाल रहे केंद्रीय गृहमंत्री और सीएम रेखा गुप्ता के पास पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं है। मेरी दिल्ली सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाए। आप के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौर...