लखनऊ, फरवरी 23 -- महंगाई और बेरोजगारी सहित जन-समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को मल्लाही टोला वार्ड द्वितीय में बैठक की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा लगातार जनता के विश्वास को तोड़ने का काम कर रही है। महंगाई पर कोई काबू नहीं है। बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों से झूठ बोला जा रहा है। लखनऊ में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। नालियां बजबजाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की गलत नीतियों का सदैव विरोध करेंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ दक्षिणी के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. शहजाद आलम, राजेंद्र पांडेय, आरबी सिंह, किश्वर जहां, अजहर बेग, अजय वर्मा, सुरेंद्र सक्सेना, शबाब रजा स...