मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- भाजपा कार्यालय पर बुधवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी व मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री के सामने जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं पर चर्चा की। सबसे ज्यादा विद्युत विभाग से संबंधित समस्या गूंजीं। इसमें मुख्य रूप से एसआईआर पर बात की गई। कहा गया कि तमाम मतदाता जानकारी नहीं होने से भटकते हैं। साथ ही विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, प्रशासन, एमडीए, नगर निगम आदि विभागों से संबंधित समस्याओं पर मंत्री और जनप्रतिनिधियों से बात की इसके बाद वही मुद्दे बैठक में उठे। इसमें मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एमएसली गोपाल अंजान, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला समेत अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...