बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अंसारी ने कहा कि स्वदेशी का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का एक सुनहरा अवसर है। कहा कि 25 दिसंबर तक चलने वाले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में जिला स्तरीय प्रोफेशनल सम्मेलन, विद्यालयों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार, जिला स्तरीय स्वदेशी मेला, जिला एवं मंडल स्तरीय युवा एवं महिला सम्मेलन, भारत संकल्प प्राप्त और पदयात्रा निकाली जाएगी। जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि हर भारतीय अपने जीवन में यथासंभव स्वदेशी अपनाएगा तो यह केवल भ...