आगरा, नवम्बर 8 -- अमांपुर विधान सभा क्षेत्र के कस्बा मोहनपुर के समीप भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में स्नातक, पंचायत चुनाव के साथ ही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चर्चा की गई। जिला प्रवासी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, विधायक ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों से अवगत कराया और उन्हें सफल बनाने की अपील की। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री अशोक पिप्पल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान सबसे पहले शिक्षक एवं एमएलसी चुनाव में वोट बढ़ाने के काम की समीक्षा की गई। उसके बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में विधानसभा स्तर पर भ्रमण का...