जमुई, सितम्बर 9 -- जमुई, नगर संवाददाता भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं घर-घर जनसंपर्क अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर स्थित महावीर वाटिका में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक बृजनंदन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी ई. रविशंकर प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। इस अवसर पर भाजपा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। यह अभियान 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती तक चलेगा। जिलाध्यक्ष द...