गिरडीह, सितम्बर 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा को लेकर बगोदर प्रखंड कमेटी भाजपा की मंगलवार को एक होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यशाला में पीएम मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पीएम मोदी के जीवन आधारित प्रदर्शनी, स्वच्छता शिविर, रक्तदान शिविर, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांग और अन्य प्रबुद्ध लोगों का सम्मान, मोदी विकास मैराथन, एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण, पंडित दीन दयाल की जयंती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। इसकी सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ...